Home छत्तीसगढ़ महापौर हेमा देशमुख की पहल रंग लाई मुख्यमंत्री ने दी शहर को...

महापौर हेमा देशमुख की पहल रंग लाई मुख्यमंत्री ने दी शहर को इंग्लिश मीडियम स्कूल की सौगात

55
0

आज मेयर और परिषद के सदस्यों ने लिया सर्वेश्वर दास स्कूल का जायजा अंग्रेजी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के इच्छुक गरीब पालकों के लिये यह स्कूल वरदान

राजनांदगांव 10 जून। राजनांदगांव शहर के सर्वेश्वर दास म्यूनिसिपल स्कूल को राज्य सरकार द्वारा इंग्लिश मीडियम का दर्जा दिया गया है। अंग्रेजी स्कूल की व्यवस्था को लेकर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा सर्वेश्वर दास म्यूनिसिपल इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया गया,और जो भी कमियां स्कूल में पाई गई,उस कार्य को समय पर पूरा करने संबंधितो को जरूरी निर्देश दिए। गौरतलब है कि सूबे के मुखिया मान.भूपेश बघेल जी मंशा अनुरूप प्रदेश के सभी जिले के एक सरकारी स्कूल को अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जाना है। ताकि गरीब परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सके। मुख्यमंत्री जी के दिशानिर्देश के बाद गत महिनों स्कूल शिक्षा सचिव डा.आलोक शुक्ला द्वारा राजनांदगांव शहर के विभिन्न स्कूलों का जायजा लिया गया था जिसमें उन्होंने शहर के हृदय स्थल पर स्थित ऐतिहासिक सर्वेश्वरदास म्यूनिसिपल स्कूल को अंग्रेजी माध्यम के लिए उपयुक्त पाया और इस स्कूल के चयन के लिए भी कहीं न कहीं शहर के प्रथम नागरिक मेयर हेमा सुदेश देशमुख के द्वारा भी व्यक्तिगत रुचि लेते हुए मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल से मुलाकात कर सर्वेश्वरदास म्यूनिसिपल स्कूल के लिए पहल की गई थी। लोकप्रिय महापौर हेमा सुदेश देशमुख की पहल पर मुहर लगाते हुए आखिरकार म्यूनिसिपल स्कूल को अंग्रेजी स्कूल माध्यम से शुरू करने की सैंद्धांतिक सहमति प्रदान की गई और उक्त स्कूल में प्रचार्य की नियुक्ति के साथ शिक्षकों एवं अन्य स्टॉफ की नियुक्ति प्रक्रिया के अलावा स्कूल के मरम्मत आदि कार्य कराया जा रहा है। जिसका आज महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा निरीक्षण किया गया। महापौर श्रीमती देशमुख ने निरीक्षण के दौरान बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने जिले व शहरवासियों को इंग्लिश मीडियम स्कूल के रुप में एक सौगात दी गई है, जहां अंग्रेजी माध्यम से गरीब परिवार के बच्चों को कक्षा 1 से लेकर 12 तक निःशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है इस स्कूल के खुलने से निश्चित रूप से अब पालकों को प्राईवेट स्कूल के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में इस सर्वेश्वरदास स्कूल में संचालित अंग्रेजी माध्यम स्कूल का श्री गणेश करने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के मुखिया माननीय भूपेश बघेल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर आदि जनों को आमंत्रित कर स्कूल का शुभारंभ किया जायेगा, हलांकि उन्होंने बताया कि 15 जून से प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने राजनांदगांव की जनता को शहर के ह्दय स्थल पर इंग्लिश मीडियम स्कूल की सौगात प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री,प्रभारी मंत्री और संगठन के पदाधिकारियों का आभार जताया। इसी परिपेक्ष में आज महापौर श्रीमती देशमुख ने महापौर परिषद के शिक्षा प्रभारी सदस्य राजा तिवारी,जल विभाग प्रभारी सदस्य सतीश मसीह और खाद्य विभाग प्रभारी सदस्य संतोष पिल्ले के साथ स्कूल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला शिक्षा विभाग के सहायक संचालक संगीता राव , म्यूनिसिपल स्कूल के प्राचार्य संजीव मिश्रा, उच्च क्षेणी शिक्षक राजेंद्र यादव ‘‘गुरू’’ सहित सहायक प्राध्यापक मिश्रा, के.के. उंके आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here