खनिज विभाग की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई की
राजनांदगांव (दावा)। जिले में खनिज संपदाओं की लूट मची हुई है। तस्कर बिना रायल्टी पर्ची के खनिज संपदाओं की चोरी करते आ रहे हैं। खनिज विभाग की टीम ने बुधवार को अलग-अलग क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई कर रेत, गिट्टी, मुरुम व अन्य खनिज संपदाओं की चोरी करते 13 वाहनों को जब्त किया है। विभाग द्वारा वाहन मालिकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की टीम डोंगरगढ़, तुमड़ीबोड़ और मोहरा क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान डोंगरगढ़ क्षेत्र में ईट का अवैध परिवहन करते टैक्टर क्रमांक सीजी 08 एबी 52 96 और दो सोल्ड टैक्टर को कब्जे में लिया गया। तीनों टैक्ट्रर सालिक दास का बताया जा रहा है।
इन वाहनों को पकड़ कर की गई कार्रवाई
वहीं टीम ने गिट्टी का अवैध परिवहन करते टैक्टर क्रमांक सीजी 08 पी 0784 और एक सोल्ड टैक्टर सहित ईट का परिवहन करते टैक्टर क्रमांक सीजी 08 सी 8760 को पकड़ा है। इसके अलावा रेत का परिवहन करते माजदा क्रमांक सीजी 08 एके 3249 और एक सोल्ड टैक्टर एवं टैक्टर क्रमांक सीजी 08 वाय 1466 को कब्जे में लिया है। इसके अलावा तुमड़ीबोड़ व मोहारा क्षेत्र से रेत का परिवहन करते एक सोल्ड टैक्टर, के अलावा रेत का ही परिवहन करते माजदा क्रमांक सीजी 08 एजे 4602, माजदा क्रमांक सीजी 08 एजी 4392 और माजदा क्रमांक सीजी 08 डब्ल्यू 8210 पर कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर के निर्देश पर बिना रायल्टी पर्ची के रेत, गिट्टी, ईट, मुरुम का अवैध परिवहन करते वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को 13 वाहनों को पकड़ा गया है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा।
– व्ही हेमंत नायडू, जिला खनिज अधिकारी