राजस्व विभाग की कार्रवाई से रेत चोरों में हडक़ंप
अंबागढ़ चौकी(दावा)। ब्लाक के ग्राम धानापायली में शिवनाथ नदी से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कार्य में लगे चार मालवाहक स्वराज माजदा को आज सुबह राजस्व अधिकारियों ने जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने वाले तत्वों एवं ट्रांसपोर्टरों में हडकंप मचा है। सूत्रों से मिली जानकारी के क्षेत्र के बड़े कांगे्रस नेता के संरक्षण में अवैध उत्खनन हो रहा था। राजस्व अधिकारियों को सूचना मिली थी की कुछ दिनों से ग्राम पंचायत सेम्हरबांधा के आश्रित ग्राम धानापायली में शिवनाथ नदी से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। घेरे में आए वाहनों के खिलाफ छग गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार आज प्रात: 9 से 10 के मध्य नायब तहसीलदार परमेश्वर मंडावी की टीम ने ग्राम धानापायली में शिवनाथ नदी में पहुंचकर रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन में संलग्न वाहन स्वराज माजदा सीजी 08 एल 2966, सीजी 08 ए.एल 1804, सीजी 08 ए.एन 9053, सीजी 08 ए.डी. 4618 को जप्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कार्रवाई के घेरे में आए कुछ वाहन के चालकों एवं मालिकों का कहना था कि उनके वाहन में रेत नहीं भरी थी। राजस्व अधिकारियों द्वारा उन्हें रास्ते से पकड़ कर लाया गया है। इस तरह की कार्रवाई उचित नहीं है।
तहसीलदार श्री मंडावी का कहना है कि कार्रवाई के घेरे में आए सभी वाहनों में नदी में अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रेत लोडिंग कराया जा रहा था। किसी भी वाहन के पास रेत उत्खनन व परिवहन से जुड़े कोई कागजात बरामद नहीं हुए हैं। बहरहाल राजस्व विभाग की इस कार्रवाई के बाद रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कार्य में लिप्त लोगों में हडक़ंप का माहौल है।