मृतिका के शरीर से कपड़े गायब, शव में चोंट के निशान से हत्या की आशंका
अंबागढ़ चौकी(दावा)। मंगलवार की सुबह से गायब नगर की 24 वर्षीय एक युवती की लाश आज शिवनाथ नदी में तैरती मिली। युवती के शव में अन्त:वस्त्र के अलावा और कुछ नहीं था। मृतिका के कपड़े नदी किनारे तट पर मिले। शरीर पर चोंट के निशान भी हैं, जिससे हत्या की आशंका बलवती हो गई है। नगर के वार्ड 9 में निवास करने वाली ब्लाक के ग्राम भनसुला निवासी संतोषी रंगाारी का शव आज नगर के समीपस्थ शिवनाथ नदी के एनीकट के समीप तैरते मिला। मृतिका की सलवार एवं कमीज नदी किनारे तट में पड़ा मिला। शव में कपड़ों के नाम पर केवल अन्त:वस्त्र थे। मृतिका की शव की शिनाख्त उसकी माता ने की। युवती के माता ने बताया की संतोषी मंगलवार की सुबह से घर से गायब थी। मृतिका घर से बिना कुछ बताए ही निकाली थी और तीन दिनों से उसके परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। टीआई के.पी.राठौर ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे लेकिन पुलिस हर संभावनाओ को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।