Home छत्तीसगढ़ क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की चप्पल से पिटाई!

क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की चप्पल से पिटाई!

46
0

क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की चप्पल से पिटाई!
राजनांदगांव(दावा)। शहर के पेंड्री स्थित क्वारेंटाइन शिविर में रह रहे प्रवासी मजदूर की स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा चप्पलों से पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है। प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सत्यम हुमने ने बताया कि उक्त कर्मचारी पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है। उसने देवांगन चाय वाले को भी पीटा था। उन्होंने इस हरकत को अमानवीय बताते हुए इसकी भत्र्सना की है तथा कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर इस तरह की हरकत कलंक लगा रहा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों पर किसी भी तरह की हरकत किये जाने पर पुलिस को भी जनता को मारने का अधिकार नहीं तो यह स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी है। उसने आपा खोकर उक्त प्रवासी मजदूर को चप्पल से धुनाई की यह बिल्कुल गलत है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उक्त स्वास्थ्य कर्मचारी का नाम कौशल शर्मा है, जो एकलव्य हॉस्टल का कर्मचारी है। लहाल वह पेंड्री स्थित क्वारेंटाईन सेंटर में डयूटीरत है। उसने मानपुर क्षेत्र के प्रवासी मजदूर की किसी बात पर चप्पल से पिटाई की। संघ के अध्यक्ष का कहना है कि उक्त मजदूर से सम्बंधित जो भी समस्या थी, उसे अधिकारियों को बताना था बेचारे गरीब मजदूर को चप्पल से पीटा जाना किसी भी तरह ठीक नहीं यह अमानवीय हरकत है, इस पर तो कार्रवाई होनी चाहिए।

घंटे भर से गायब था मजदूर

स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा प्रवासी मजदूर के चप्पल से पीटे जाने का किसी के द्वारा वीडियो बना लिए जाने से वायरल हुए वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि किस तरह स्वास्थ्य कर्मचारी उक्त प्रवासी मजदूर को चप्पलों से पिटाई कर रहा है कि वह मजदूर क्वारेंटाइन शिविर से एक घंटे से गायब रहा। वनांचल क्षेत्र का रहने वाले उक्त मजदूर पास के शराब भट्टी में शराब पीने चला गया था, आने पर पूरी तरह भड़ास निकाली गई। उसे बच्चे को भूखे रखकर शराब पीने गये हो कहकर उसकी पिटाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here