पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बीती रात वारदात
राजनांदगांव (दावा)। राजनांदगांव जिले से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों द्वारा मुखबिरी के शक में एक आदिवासी युवक की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात को नक्सलियों का एक सशस्त्र दल गांव पहुंचे और युवक को घर से उठा कर बाहर ले गए और गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
गढ़चिरौली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अनुभाग के किदरटोला गांव में गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात को हथियार से लैश नक्सली पहुंचे और 28 वर्षीय रवि जुरु पुंगाटी नाम के युवक को घर से उठाकर गांव के बाहर ले गए। बताया गया है कि युवक से जमकर मारपीट करने के बाद गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मौके पर 15 से 20 नक्सली हथियार से लैश पहुंचे थे और मुखबिरी का आरोप लगा कर युवक को मौत के घाट उतार दिया।
तीन दिन पहले की थी वन रक्षकों की पिटाई
नक्सलियों ने गढ़चिरौली के ही भामरागढ़ पुलिस डिवीजन के एटापल्ली के गट्टा वन परिक्षेत्र कार्यालय में मंगलवार देर रात को धावा बोल दो वन रक्षकों को बंधक बना कर उनकी जमकर पिटाई की थी। इसके बाद नक्सलियों ने अपना गुस्सा उनके आवास में निकाला था और सरकारी आवास को आग के हवाले कर दिया था। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।