मास्क का उपयोग करने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने लोगों को समझाईश दी
बालोद (दावा)। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु कल शाम कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बालोद से नगर पालिका दल्लीराजहरा, नगर पंचायत चिखलाकसा, नगर पंचायत डौण्डीलोहारा सहित ग्राम सम्बलपुर आदि ग्रामों में पेट्रोलिंग कर लाऊडस्पीकर के माध्यम से नागरिकों को मास्क का उपयोग करने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाईश दी। अपर कलेक्टर ए.के.बाजपेयी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर.पोर्ते सहित अन्य अधिकारी पेट्रोलिंग में शामिल थे।