0 बसंतपुर पुलिस ने शहर के नीलगिरी पार्क स्थित घर में छापामार कार्रवाई कर आरोपियों को दबोचा
राजनांदगांव (दावा)। शहर के नीलगिरी पार्क स्थित भाजपा के पूर्व पार्षद के घर रसूखदार जुआरियों का मजमा लगा था। जुआरी ताश की पत्ती से दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 91 हजार 140 रुपए नगदी और ताश की पत्ती बरामद की है।
बसंतपुर टीआई राजेश साहू ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि नीलगिरी पार्क स्थित भाजपा के पूर्व पार्षद धीरज घोड़ेसवार के घर में जुआरियों का मजमा लगा हुआ है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
0 इन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा