Home छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज का लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

मेडिकल कॉलेज का लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

26
0

शनिवार देर रात को जिले में दो और नए कोरोना मरीज आए सामने
राजनांदगांव (दावा)। शनिवार देर रात को एम्स अस्पताल से आए मेडिकल बुलेटिन में राजनांदगांव जिले में दो और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें मेडिकल कॉलेज का एक लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लैब टेक्नीशियन कोरोना पीडि़त होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं दूसरा मरीज मानपुर से मिला है।
सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि शनिवार देर रात को जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। इसमें पेन्ड्री अटल बिहार कॉलोनी निवासी एक युवक है। उन्होंने बताया कि पीडि़त युवक मेडिकल कॉलेज अस्पताल का लैब टेक्नीशियन और दूसरा मानपुर से है। दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुबह सामने आए थे 9 मरीज सामने
शनिवार सुबह जिले में 9 कोरोना मरीज सामने आए थे। इसमें राजनांदगांव शहर के सदर बाजार के अलावा सोमनी स्थित आईटीबीपी कैंप से 1-1 और खैरागढ़ ब्लाक से 3, मानपुर ब्लाक से 3 एवं मोहला ब्लाक से 1 मरीज की पुष्टि हुई थी। इसके बाद देर रात को एम्स से फिर जारी मेडिकल बुलेटिन में दो नए मरीज सामने आए हैं।

खंगाल रहे टेक्नीशियन की संपर्क हिस्ट्री
लैब टेक्निशियन के कोरोना पीडि़त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। स्वास्थ्य विभाग कोरोनी पॉजिटिव आए लैब टेक्नीशियन के संपर्क हिस्ट्री जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा लैब के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच करने की तैयारी में है। वहीं मानपुर में मिले नए मरीज प्रवासी है और उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।

रविवार को 6 मरीजों की हुई छुट्टी
एक तरफ जिले में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही है। वहीं पेन्ड्री स्थित कोविड़ 19 अस्पताल से रिकवरी औसत भी लगातार बेहतर हो रहा है। रविवार को पेन्ड्री के कोविड 19 अस्पताल से 6 कोरोना मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। स्वस्थ्य होने वाले मरीजों में 1 मरीज चौकी ब्लाक से हैं। वहीं 5 मरीज कवर्धा जिले से शामिल है। कोविड 19 अस्पताल में राजनांदगांव के अलावा कवर्धा और बालोद जिले के कोरोना पीडि़तों का इलाज जारी है। इससे पहले शनिवार को पेन्ड्री स्थित कोविड 19 अस्पताल से 37 मरीज कोरोना का जंग लड़कर स्वस्थ्य हुए थे। इसमें राजनांदगांव से 9, कवर्धा से 17 और बालोद जिले से 11 मरीज शामिल हैं।

शनिवार देर रात को जिले में 2 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें पेन्ड्री अटल बिहार कॉलोनी स्थित एक युवक है। युवक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लैब टेक्नीशियन है। वहीं दूसरा मरीज मानपुर से है। रविवार को कोविड 19 अस्पताल से 19 मरीज स्वस्थ्य हो कर डिस्चार्ज हुए हैं।
डॉ मिथलेश चौधरी, सीएमएचओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here