राजनांदगांव। जिले के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित गातापार थाना के घाघरा बेस कैंप में बीती रात एक हवलदार ने अपनी ही सर्विस रायफल
राजनांदगांव। जिले के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित गातापार थाना के घाघरा बेस कैंप में बीती रात एक हवलदार ने अपनी ही सर्विस रायफल से गोली मार कर खुदकुशी कर ली| छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के हवलदार अब्दुल शाहिद ने रात करीब 9 बजे यह आत्मघाती कदम उठाया। वह मूलत: उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला था। वह बेसकैंप में शुरुआत से ही तैनात था। बताया गया है कि वह बेसकैंप में पदस्थापना के बाद से ही गुमशुम रहता था। किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। घटना की पुष्टि करते गातापार थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने बताया कि सीएएफ जवान ने रायफल से खुद की जान ली है। मामले की जांच की जा रही हैं। मृत जवान सीएएफ की 21कंपनी के अधीन था। रात को घटना की ख़बर के बाद एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बेसकैंप में पहुंचकर जानकारी ली। खबर लिखे जाने तक कारण पता नहीं चल पाया है।