Home देश सीएफ के जवान ने खुद को गोली मार की खुदकुशी

सीएफ के जवान ने खुद को गोली मार की खुदकुशी

81
0

राजनांदगांव (दावा)। जिले के खैरागढ़ में सीएफ के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. जवान ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया है ? इसका पता नहीं चल सका है. घटना बीती रात करीब 8 बजे के आसपास की है.मिली जानकारी के मुताबिक मृतक जवान का नाम अब्दुल शाहिद खान है, जो कि खैरागढ़ ब्लॉक मुख्यालय के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम घाघरा के बेस कैंप में सीएफ के 21 बटालियन में तैनात था. जवान मूलत: झांसी का रहने वाला था.

घटना की पुष्टि करते हुए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि जवान बहुत ही होनहार था और कैंप में किसी भी तरह का किसी भी अन्य जवानों से कोई भी मनमुटाव या विवाद की स्थिति नहीं थी. जवान अपने ही रूम पर गया और अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. गोली की आवाज सुनकर आस पास मौजूद अन्य जवान अब्दुल शाहिद खान के रूम की ओर बड़े तो देखा कि उसने आत्महत्या कर ली है. जवान के आत्महत्या मामले की जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here