Home छत्तीसगढ़ सीसीटीवी कैमरा जलाकर चार दुकानों से लाखों की चोरी

सीसीटीवी कैमरा जलाकर चार दुकानों से लाखों की चोरी

96
0

छुईखदान (दावा)। समीपस्थ ग्राम पंचायत उदयपुर में एक ही रात में चार दुकानों तिवारी ब्रदर्स एंड ट्रेडर्स व करण कृषि केंद्र में हुआ। इन दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, किंतु अज्ञात चोरों के द्वारा नगदी व सामान चोरी कर सीसीटीवी कैमरा को निकालकर उसके हार्ड डिस्क व उससे जुड़े हुए सभी उपकरण को दुकान के पीछे जलाकर जला दिया गया।
क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों पहले ट्रांसफार्मर को निकाल कर उसके क्वाइल को चोरों के द्वारा चोरी करके फेंक दिया गया था। इससे पहले भी 17 मार्च को उदयपुर में चार दुकानों में ताला तोडक़र नगदी व समान पार हुआ था। उसके बाद 18 मार्च को बाजार अतरिया में दुकान में ताला तोड़ा गया था। 19 मार्च को ग्राम सोनपुरी रतन पाल के सूने मकान में लाखों की चोरी हुई थी। चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 17 मार्च को उदयपुर के जिस चार दुकान का ताला टूटा था, उसमे से 2 दुकानों का ताला आज भी टूटा है। ग्राम पंचायत द्वारा व्यावसायिक उपयोग हेतु 15 कॉम्प्लेक्स बनाया गया है इसमें जो शटर के लिए उपयोग की हुई मटेरियल गुणवत्ताहीन है इतना पतला लोहे का उपयोग किया गया है कि हाथ से ज्यादा ताकत से मारने पर अलग हो जाएगा।

पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। कल रात भी गश्त दी गई है। फुट प्रिंट के आधार पर मोबाइल से ट्रेस कर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
– शशिकान्त सिन्हा,
थाना प्रभारी छुईखदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here