नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों की जा रही जांच
राजनांदगांव (दावा)। यातायात पुलिस द्वारा बिना मास्क लगाकर घुमने व नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा सोमवार को इमाम चौक के अलावा शहर के अन्य जगहों पर चेक पोस्ट लगाकर कार्रवाई की गई।
एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात गजेन्द्र ंिसंह ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रभारी यातायातनीलकंठ वर्मा, निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर की टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर शहर के सीआईटी बायपास, रामदरबार चौक, अग्रवाल ट्रांसपोर्ट, महावीर चौक, नया बस स्टैण्ड चौक एवं आरके नगर तिराहा के पास यातायात चेकिंग पांईट लगाया गया। इस दौरान बिना मास्क लगाए घूमने वाले 485 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। साथ ही बिना मास्क लगाये तीन सवारी ावले 35 चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।