राजनांदगांव/मंगलवार- वैश्विक कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के चलते देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है, सभी का काम धाम ठप पड़ा हुआ है, वहीं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लगातार पांचवे दिन पेट्रोल एवं डीजल के दामों में इजाफा कर लोगों को तकलीफें पहुंचा रही है। इन्हीं सब बातों को मद्दे नज़र रखते हुए लेकर के आज महापौर श्रीमती हेमा सुरेश देशमुख के नेतृत्व में कंग्रेस प्रतिनिधि मंडल द्वारा शहर में केंद्रीय की मोदी सरकार के खिलाफ मौन रैली निकाल कर के विरोध प्रदर्शन किया गया,
महापौर जी ने कहा की कोरोना रोकथाम में प्रधानमंत्री जी की नीतियां पूर्ण रूप से फैल रही है, मजदूरों एवं मध्यम वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय है ऐसे समय केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के पेट मे लत मार जारहा है, वैश्विक क्रूड ऑयल का रेट कम होने के बावजूद मोदी जी द्वारा पेट्रोलियम पदार्थ का दाम में बढ़ोतरी की है जिसकी हम कड़ी निंदा करते है और इनके विरोध में सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुए मौन रैली निकाल कर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया है
इस प्रदर्शन के दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ,जिला कांग्रेस ग्रामीण कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव निखिल द्विवेदी शहर, महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती रोशनी सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली, एन स यू आई अध्यक्ष विप्लव शर्मा विवेक बहादुर, पार्षद संतोष पिल्ले किसी चंपू गुप्ता, गणेश पवार, ऋषी शास्त्री आदि ने सोशल डिस्टेंस से तख्ती लेकर के मोदी सरकार के खिलाफ पेट्रोलियम मूल्यों में वृद्धि के खिलाफ चलित बैलगाड़ी में सवार होकर एवं सायकल में सवार होकर रैली निकाली। यह रैली जयस्तंभ से बैलगाड़ी 5 साईकल के साथ में सवार होकर मानव मंदिर चौक गुरुद्वारा रोड होकर गुरुनानक चौक तक मौन रैली निकलेगी गयी, उसके पश्यत राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन देके समाप्त हुई ।