खनिज विभाग की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर की कार्रवाई
राजनांदगांव (दावा)। जिले में खनिज संपदाओं की तस्करी जोरों पर चल रहा है। तस्कर बिना रायल्टी पर्ची के खनिज संपदाओं की चोरी कर शासन को चूना लगा रहे हैं। तस्करों द्वारा लगातार रेत, गिट्टी, मुरुम, ईट सहित अन्य खनिज संपदाओं का दोहन किया जा रहा है।
खनिज विभाग की टीम ने गुरुवार व शुक्रवार को अलग-अलग क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई कर बिना रायल्टी पर्ची के रेत, मुरुम व ईट का अवैध परिवहन करते 13 वाहनों को पकड़ा है। विभाग द्वारा वाहन मालिकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
इन क्षेत्रों में दबिश देकर की गई करार्रवाई
खनिज इंस्पेक्टर सुभाष साहू ने बताया कि कलेक्टर टीके वर्मा के निर्देश पर बिना रायल्टी पर्ची के अवैध रुप से रेत, गिट्टी, मुरुम व अन्य खनिज पदार्थों का परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सोमनी क्षेत्र में दबिश देकर ईट का अवैध परिवहन करते 2 टैक्टर और मुरुम का परिवहन करते 3 हाइवा को पकड़ा गया है। इसके अलावा शुक्रवार को शहर के चिखली और मोहारा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर रेत का अवैध परिवहन कर रहे 3 हाइवा, ईट का परिवहन कर रहे 2 माजदा और एक टैक्टर एवं मुरुम का परिवहन कर रहे 2 हाइवा को पकड़ा गया है। पकड़े गए वाहनों को संबंधित थाना में रख कर वाहन मालिकों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई है।
वर्सन
रेत, ईट, मुरुम व अन्य खनिज संपदाओं का अवैध परिवहन करते वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार व शुक्रवार को अलग-अलग जगहों में दबिश देकर 13 वाहनों को पकड़ा गया है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा। व्ही हेमंत नायडू, जिला खनिज अधिकारी