Home छत्तीसगढ़ विनोद गोस्वामी ने भाजपा से दिया इस्तीफा

विनोद गोस्वामी ने भाजपा से दिया इस्तीफा

73
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के विशेष आमंत्रित सदस्य विनोद गोस्वामी ने भाजपा प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों को त्याग दिया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को लिखे अपने त्यागपत्र में गोस्वामी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में डॉ. रमन सिंह ने कभी भी प्रदेश के किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों एवं व्यवसायियों व छत्तीसगढिय़ों के हित में कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया और न ही पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया. गोस्वामी ने पार्टी अध्यक्ष को सौपे अपने त्यागपत्र में बताया कि उनकी राजनैतिक कर्मभूमि राजनांदगांव व कबीरधाम में पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज भी घुटन महसूस कर रहे है. यही कारण है कि उन्होनें भाजपा के प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों को त्याग दिया है. श्री गोस्वामी ने दैनिक दावा को बताया कि उन्होंने अभी कांग्रेस प्रवेश नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here