मानपुर / राजनांदगांव-राजनांदगांव के नक्सल प्रभावित मानपुर में थाना परिसर में एक जवान ने अपनी सर्विस रायफल से अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
कांस्टेबल का नाम मुकेश मनहर है। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। थाना परिसर में गोली की आवाज से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी लोग मौके पर पहुंचे तो वहां कांस्टेबल और उसकी पत्नी का खून से सना शव पड़ा था। जवान ने घटना को क्यों अंजाम दिया अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जवान के बारे में बताया जा रहा है कि वह जांजगीर-चाम्पा के मलखरौद इलाके का रहने वाला था। करीब तीन-चार साल पहले ही उसकी पोस्टिंग मानपुर थाना में हुई थी। उसकी एक तीन साल की बेटी भी है। इस पूरे मामले की अफसरों ने पुष्टि की है। एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने बताया कि मानपुर थाने में पदस्थ सिपाही ने पारिवारिक विवाद के चलते पहले अपने बीवी को गोली मारी है फिर खुद भी अपने आप को गोली मार कर खुदखुशी कर ली है । प्रथम दृष्टया ये क्षणिक आवेश में उठाया गया गया कदम है । फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच की जा रही है ।