लखोली के मृतक युवक के संपर्क में आए लोगों में फैला संक्रमण
शहर के गंज लाइन में 13, लखोली में 39, ब्लाक के कोटरासरार और छुरिया से 2-2 मरीज
राजनांदगांव (दावा)। शहर में पहली बार कोरोना विस्फोट हुआ है। लखोली निवासी कोरोना पीडि़त मृतक युवक के संपर्क में आए 49 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। संक्रमित पाए गए 49 लोग कितने लोगों से मिले है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन लोगों की संपर्क हिस्ट्री की जांच की जा रही है। इन लोगों से मिले लोग भी अगर कोरोना के चपेट में आकर संक्रमित पाए गए तो शहर में स्थिति भयावाह हो सकती है। वहीं शनिवार को जिले के राजनांदगांव ब्लाक और छुरिया ब्लाक में 2-2 नए मरीज मिले हैं। यानि शनिवार को जिले में 53 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है।
सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि शनिवार को जिले में 53 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें शहर के लखोली से 36 और गंज लाइन से 13 मरीज के अलावा राजनांदगांव ब्लाक के कोटराभाठा व छुरिया से 2-2 मरीज सामने आए हैं। सभी कोरोना पीडि़तों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर में कोरोना पीडि़त मरीजों की संख्या अब लगातार बढ़ रही है। लखोली स्थित कोरोना पीडि़त युवक की मौत होने के बाद उनके परिजनों का कोरोना सेंपल लिया गया तो पहले दौर में मृतक की पत्नी, पुत्र और भाई में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद शनिवार को मृतक युवक के परिवार से व लखोली क्षेत्र से 36 नए मरीज सामने आए है। इसके अलावा मृतक युवक गंज लाइन स्थित जिस अनाज दुकान में काम करता था वहां के मालिक सहित उसके परिवार के 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
मरीजों के परिजन होंगे आइसोलेट
देर शाम कलेक्टर टीके वर्मा, एसडीएम मुकेश रावटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी एवं अन्य अधिकारियों ने बैठक लेकर यह निर्णय लिया है कि आज जो 49 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनके परिजनों को भी आइसोलेट किया जाए। इसी के मद्देनजर परिजनों को एकलव्य में आइसोलेट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
जिले में शनिवार को 53 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें शहर से 49 और राजनांदगांव ब्लाक के कोटराभाठा व छुरिया से 2- 2 मरीज शामिल है। सभी को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। – टीके वर्मा, कलेक्टर
संपर्क हिस्ट्री की जांच बाद संक्रमण फैलाव का होगा खुलासा
मृतक युवक के संपर्क में आने वाले उसके परिवार से संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है। वहीं उसके मालिक के परिवार के लोग संक्रमित मिले हैं। इन लोग कितने लोगों से मिले है। इसकी संपर्क हिस्ट्री की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की तैयारी है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने की स्थिति में शहर में बीमारी के भयानक रुप लेने की संभावना है। शहर के बाजार व दुकानों में काफी भीड़ उमड़ रही है और लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं।