Home छत्तीसगढ़ जिले में मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव, 6 मरीज हुए डिस्चार्ज

जिले में मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव, 6 मरीज हुए डिस्चार्ज

44
0

शहर में 12 और इंदावानी व कोटराभाठा से मिले कोरोना के 1-1 नए मरीज
राजनांदगांव (दावा)। शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को शहर के गंज लाइन से 2, लखोली में 3, शंकरपुर, पीटीएस, गौरी नगर, बजरंगपुर नवागांव में 1-1 और ब्लाक के कोठराभाटा, इंदावानी से 1-1 नए मरीज की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि नए मिले मरीज पहले से कोरोना पीडि़तों के संपर्क में आने से चपेट में आए है। चारों मरीजों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पेन्ड्री स्थित कोविड 19 अस्पताल से रविवार को 6 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि रविवार को जिले में 14 नए मरीज की पुष्टि हुई है। इसमें शहर के गंज लाइन से 2 व लखोली और कोटराभाठा से 1-1 नए मरीज की मिले हैं। उन्होंने कहा कि कोविड 19 अस्पताल से 6 कोरोना पीडि़त स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।
संक्रमितों के परिवार किए गए क्वारेंंटाइन
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को शहर में जितने भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। इनके परिवार को क्वारेंटाइन किया गया। बताया जा रहा है कि इन के परिजनों का कोरोना जांच सेंपल ले लिया गया है। संभवत: एक दो दिन में रिपोर्ट आने की संभावना है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने की स्थिति में शहर में कोरोना के मामले और बढऩे की संभावना है। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों के परिवारों के 40 से अधिक लोगों को क्वारांटाइन किया गया है। इसमें कुछ लोगों को एकलब्य विद्यालय और कुछ को पेड (होटलों) में रखा गया है।
गंज लाइन व लखोली को किया सील
शनिवार को बड़ी संख्या में कोरोना पीडि़त मामला सामने आने के बाद लखोली, गंज लाइन सहित आसपास के क्षेत्रों को सील करने की कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार सील करने के बाद निगरानी नहीं होने से प्रतिबंधित क्षेत्रों से कुछ लोग बेखौफ शहर में घुम फिर रहे हैं। ऐसे में लापरवाही शहरवासियों के लिए खतरा बन सकता है।
चेन्नई से कोटराभाठा लौटे तीन पॉजिटिव
सुरगी पुलिस चौकी के अंतर्गत सुरगी ग्राम से लगे ग्राम पंचायत कोटराभाठा में 6 लोग चेन्नई से 14 जून को आए थे। चेन्नई से आए तीन लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग टीम से मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई से लौट लोग रायपुर से सरकारी बस से खुंटेरी (सोमनी) में उतर कर ग्राम आरला के डीआई चालक के साथ गांव पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि चेन्नई से लौटे लोग डीआई चालक के अलावा 12 लोगों के संपर्क में आए थे जिनका सोमवार को जांच की जाएगी। शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं स्वास्थ्य टीम द्वारा गांव में सर्वे किया जाएगा।

रविवार को शहर में दो और कोटराभाठा से 1 नए मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं कोविड 19 अस्पताल से स्वस्थ्य होने के बाद 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। – डॉ मिथलेश चौधरी, सीएमएचओ

  • शहर में सामुदायिक संक्रमण का खतरा बढ़ रहा
  • शनिवार को शहर में 49 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमित लखोली के कोरोना पीडि़त मृतक युवक के संपर्क में आए थे। एक साथ 49 मरीज की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा शहर में पूर्ण लॉक बंदी की घोषणा की गई है। अब स्वास्थ्य विभाग के लिए 49 मरीजों के संपर्क हिस्ट्री की जांच करना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है। क्योकि सभी लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के बाद बीमारी की चपेट में आए हैं। ऐसे में इन लोग कितने लोगों से मिले है। इसकी जांच बहुत जरुरी है।
  • एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 91
  • जिले में अब तक 170 लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। इसमें एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। वहीं 79 मरीज स्वस्थ्य होकर घर पहुंचे गए है। रविवार तक जिले में एक्टिव मरीज की संख्या 91 है। इन मरीजों का पेन्ड्री स्थित कोविड 19 अस्पताल में इलाज जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here