बिलासपुर।न्यायधानी बिलासपुर के एक किसान के साथ धोखाधडी करने और उसके बैंक खाते से 5.76 लाख स्र्पए आहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बटालियन चौक मेन रोड सकरी निवासी किसान रामकुमार कौशिक ने पुलिस में दर्ज कराए गए एफआइआर में बताया है कि उनका बचत खाता जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित नेहरू चौक बिलासपुर में है। जिसमें धान बिक्री और बोनस का रकम जमा होता है । बंैक द्वारा किसान को एटीएम भी जारी किया गया है, इसकी जानकारी किसान को जानकारी नहीं है और न ही एटीएम उसके सुपुर्द किया गया है। वह 15 अप्रैल को अपने खाते में जमा राशि की जानकारी लेने गया तब 5.76 लाख स्र्पए होना बताया। 16 अप्रैल से 16 मई तक उसकी जानकारी के बिना अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम से 5.76 लाख स्र्पए निकाल लिया । इसकी लिखित शिकायत की गई। जांच पश्चात भादवि की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।