अम्बागढ़ चौकी – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्कार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बागढ़ चौकी का बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम बेहद उत्साहजनक व उत्कृष्ट रहा है। इस बार 10 वीं का 93.33 तो 12वीं का 84.6 अधिकतम परिणाम रहा ! संस्कार स्कूल संस्था के डायरेक्टर दुर्गेश कुम्भकार व प्रिंसिपल दुर्गा मानिकपुरी ने विद्यार्थियों एवं शिक्षक स्टाफ को बधाई व शुभकामनाएं दी है ! संस्था के प्रमुख दुर्गेश कुम्भकार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा जारी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के अनुसार इस बार भी संस्कार स्कूल का परिणाम आशानुरूप है ! हाई
स्कूल सर्टीफिकेट परीक्षा यानी कक्षा 10वीं में इस बार कुल 47 परीक्षार्थी शामिल हुए थे ! जिसमें 39 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए कक्षा दसवीं का आल ओवर परिणाम 96 प्रतिशत रहा ! इसी तरह से
हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा यानी कक्षा 12 वीं में कुल 44 विद्यार्थी शामिल हुए थे ! जिसमे 10 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास होने में सफल हुए,12वी बोर्ड का आल ओवर परिणाम 84 प्रतिशत रहा ! माध्यमिक शिक्षामंडल रायपुर से जारी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम देख संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों व पालकों
में काफी उत्साह है ! संस्कार स्कूल शिक्षण संस्था के शिक्षक विनय सिंह राजपूत,सूरज दखने,मनीषा शर्मा,मनीष साहू,मीनाक्षी बोरकर आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
10 वी में बालक ,12वी में बालिका ने मारी बाजी
संस्कार स्कूल बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम काफी उत्साह जनक रहा ! 10 वी बोर्ड में बालक डुमेश्वर पटेल ने 93.33 व 12वी में बालिका आँचल अम्बादे ने 84.6 अंको के साथ प्रथम स्थान लाकर स्कूल को गौरान्वित किया ! इसके अलावा बोर्ड परीक्षा में संस्कार स्कूल का नाम रोशन करने वालों में कक्षा 10 वीं से आँचल सवाई-92.83 किरण निषाद-87.66,कोमेंद्रपटेल-85.66, दीनाशंकर-81.83,मिस्बा सानिया-85.83,नेहा देवांगन-83.66,राहुल गोआर्य-82.83,रविन्द्र कुमार मंडावी-83.83,रुचिका रामटेके-83.16,स्वाति घृतलहरे-82.33,वैभव बारसागढे-87.16 कक्षा 12 वीं में भाविक लहरे-77 प्रतिशत,भावना निषाद-75 ,देवेंद्र कुमार मेश्राम-74,आयुषी सलामे-71.8,भूषण साहू-71.4,आकांक्षा चनाप-71.2,अजय पटेल-70.8,हिमांगनी कुम्भकार-70.4,जीनज परवीन-70 प्रतिशत परिणाम के साथ प्रथम श्रेणी से पास हुए