कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कोरोना पीडि़तों को नहीं मिल रही कोई सुविधाएं
राजनांदगांव (दावा)। शहर सहित जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। तत्कालीन कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए पेन्ड्री स्थित मेडिकल कॉलेज में जनसहयोग से सर्वसुविधायुक्त कोविड 19 अस्पताल बनाया गया है। संक्रमितों का इलाज यही पर हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पीडित मरीजों को अस्पताल में सहीं तरीके से सुविधाएं नहीं मिल रही है। मामले को लेकर मरीजों में काफी नाराजगी है। बताया जा रहा है कि कोरोना पीडि़त मरीजों के इलाज व अन्य सुविधा के लिए शासन से करोड़ों रुपए का फंड जारी हुआ है। बावजूद इसके मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
अस्पताल में भर्ती कोरोना पीडि़त मरीज ने नाम नहीं छापने की शर्त में बताया कि यहां पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों का सहीं तरीके से देख-भाल व ईलाज नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ धनाढ़्य लोग भी अस्पताल में भर्ती है। इन लोगों पर ध्यान तो दिया जा रहा है, लेकिन गरीब मरीज भगवान भरोसे है।
उपमा व रोटी जली हुई रहने की शिकायत
मरीजों ने बताया कि अस्पताल में सुबह नास्ते में पोहा और उपमा मिलता है। इसमें अधिकांश दिन उपमा जली हुई रहती है और खाने लायक नहीं रहता। मरीजों ने कहा कि इलाज भी कराना है और पेट भी भरना है तो मजबूरी में जली हुई उपमा खाना पड़ रहा है। वहीं मरीजों ने कहा कि खाने में जो रोटी मिलती है। वह भी अधिक मोटी व जली हुई रहती है।
वार्ड में गर्म पानी की भी व्यवस्था नहीं
मरीजों ने बताया कि स्तरहीन खाना देने की जानकारी वहां मौजूद अस्पताल के स्टाफ को देने के बाद भी इसकी ओर कोई ध्यान नहीं देते। वहीं मरीजों को अस्पताल में गर्म पानी भी नहीं मिलने की जानकारी दी है। मरीजों ने बताया कि बीमारी के कारण अधिकांश मरीजों को गर्म पानी पीने डॉक्टरों द्वारा सलाह दी गई है, लेकिन वार्ड में गर्म पानी की व्यवस्था ही नहीं है। अस्पताल में घटिया खाना और कोई सुविधा नहीं मिलने से वहां भर्ती मरीजों में काफी आक्रोश है। मरीजों ने कहा कि कोविड 19 अस्पताल में बाहर से खाना भी नहीं ला सकते। इसके वजह से स्तरहीन खाना खाने वे लोग मजबूर है।
मेडिकल कॉलेज से हो रहा खाना सप्लाई
मिली जानकारी के अनुसार कोविड 19 अस्पताल में बसंतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से ही खाना सप्लाई हो रहा है। बसंतपुर में मरीजों के लिए जिस फर्म ने खाने का टेंडर लिया है। वही ठेकेदार द्वारा कोविड 19 अस्पताल में खाना सप्लाई किया जा रहा है। गौरतलब है कि बसंतपुर अस्पताल में मरीजों को आए दिन खटिया खाना परोसने की शिकायत होती है, लेकिन इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई जाती।
कोविड़ 19 अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर इलाज और खाने सहित हर सुविधा देने निर्देशित किया गया है। घटिया खाना देने की जानकारी नहीं है। नोडल अधिकारी से इस संबंध में जानकारी ली जाएगी। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। -डॉ. रेणुका गहिने, डीन मेडिकल कॉलेज