गुरुवार को गौरी नगर, स्टेशनपारा, पेन्ड्री व गठुला से 1-1 मरीज की हुई पुष्टि
राजनांदगांव (दावा)। शहर में कोरोना संक्रमण मामले में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को शहर के अलग-अलग जगहों से 4 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं गुरुवार को राहत भरी खबर भी सामने आई है। पेन्ड्री स्थित कोविड 19 अस्पताल से जिले के 9 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। गुरुवार तक जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 110 हो गई है। नए मिले 4 मरीजों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि गुरुवार को शहर के स्टेशनपारा, गौरीनगर और पेन्ड्री सहित गठुला से 1-1 मरीज की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मिले सभी मरीजों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉ. चौधरी ने बताया कि गुरुवार को अस्पताल से जिले के 9 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
गौरीनगर, स्टेशनपारा को किया सील
नए कोरोना मरीज मिलने के बाद शहर के गौरी नगर, स्टेशन पारा, पेन्ड्री व गठुला को ऐतिहातन सील कर दिया गया है। इससे पहले भी शहर के लखोली, गंज चौक, कामठी लाइन, सदर लाइन सहित अन्य जगहों में कोरोना मरीज मिलने के बाद इन क्षेत्रों को सील करने की कार्रवाई की गई थी। मिली जानकारी के अनुुसार सील होने के बाद भी संक्रमित क्षेत्र के लोग शहर में घुमते नजर आ रहे है। ऐसे में स्थिति और गंभीर होने की संभावना बनी हुई है। फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा बेवजह घुमने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कुछ लोग कोरोना महामारी को मजाक में ले रहे है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ सकता है।
जिले में एक्टिव केस अब 110
गुुरुवार को 4 नए मरीज मिलने व 9 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी के बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 110 हो गई है। सीएमएचओ मिथलेश चौधरी ने बताया कि अब तक जिले के 92 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और इन लोगों की अस्पताल से छुट्टी हो गई है।
मृतक युवक की पत्नी-पुत्र हुए डिस्चार्ज
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों में लखोली सेठी नगर निवासी कोरोना पीडि़त मृतक युवक की पत्नी और पुत्र शामिल है। इसके अलावा जिले के अलग-अलग जगहों से 7 लोग भी कोरोना की जंग लडक़र अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। गौरतलब है कि मृतक युवक के परिवार के करीब 50 सदस्य कोरोना के चपेट में आ गए थे और इन लोगों को कोविड 19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इसमें से दो लोग स्वस्थ्य हो गए हैं।
गुुरुवार को 4 नए मरीज मिले है। वहीं कोविड 19 अस्पताल से 9 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं। नए मिले चारों मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉ. मिथलेश चौधरी, सीएमएचओ