Home छत्तीसगढ़ गुरूनानक चौक पर तोडफ़ोड़ से दुकानदारों में आक्रोश

गुरूनानक चौक पर तोडफ़ोड़ से दुकानदारों में आक्रोश

38
0

राजनांदगांव(दावा)। कोरोना संक्रमण के बीच निगम प्रशासन द्वारा शहर के गुरुनानक चौक के आसपास अवैध कब्जा कर दुकानदारी करने वालों पर कार्रवाई की गई। निगम द्वारा खाली जमीन पर कब्जा कर बनाए गए ठेले खोमचों को जेसीबी मशीन से तोडफ़ोड़ की कार्रवाई कर कब्जा हटाया गया। इस दौरान बिना नोटिस के कार्रवाई का आरोप लगाकर दुकानदारों ने निगम की इस कार्रवाई पर गुस्सा जताया।
नगर निगम की ओर से शुक्रवार दोपहर को गुरुद्वारा के पास सडक़ किनारे अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से फुटकर व्यवसायियों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया। उन्होंने इसका विरोध भी किया। इसके बावजूद निगम अफसरों ने किसी की एक न सुनी। जेसीबी चलवाकर गुमटियों को हटा दिया।

कार्रवाई से कब्जाधारियों में हडक़ंप

राजनांदगांव(दावा)। फुटकर व्यवसायी श्याम कुमार ने कहा कि कार्रवाई से पूर्व नगर निगम को नोटिस देना था, लेकिन किसी तरह का नोटिस नहीं दिया। दोपहर को अचानक कार्रवाई कर दी गई। अचानक कार्रवाई से फुटकर व्यवसायियों की तोड़ूदस्ते के साथ कहासुनी भी हुई। निगम से मिली जानकारी के अनुसार तोड़ूदस्ता द्वारा गुरुद्वारा से लेकर अंशदीप इलेक्ट्रानिक तक कब्जा कर लगाए गए करीब 12 से 15 ठेले खोमचों को तोडऩे की कार्रवाई की गई। कार्रवाई से कब्जाधरियों में हडक़ंप का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here