Home छत्तीसगढ़ Breaking News; खबर के बाद कलेक्टर ने दिखाई सख्ती

Breaking News; खबर के बाद कलेक्टर ने दिखाई सख्ती

38
0

राजनांदगांव(दावा)। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जिले में कोविड-19 के लगातार बढ़ते पॉजिटिव प्रकरणों को देखते हुए शासकीय कार्यालयों में सेनेटाईज किए जाने, सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करने और मास्क का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले अधिकांश सरकारी दफ्तरों में सेनेटाइजर व अन्य साधन नहीं रखा जा रहा था। दैनिक दावा ने इस मामले को लेकर 25 जून को खबर प्रकाशित कर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। शुक्रवार को कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी कार्यालयों में सेनेटाइजर सहित अन्य साधन रखने के निर्देश जारी किए हैं।
इस संबंध में जारी आदेश में कलेक्टर कहा कि सभी कार्यालयों का नियमित सेनेटाईजेशन (हाईड्रोक्लोराईड का घोल का छिडक़ाव) किया जाए। विशेषकर ऐसे स्थानों जो लगातार लोगों के हाथों के संपर्क में आते हों, जैसे सीढियों की रेलिंग, कुर्सी के हत्थे आदि का दिन में एक से अधिक बार सेनेटाईजेशन किए जाने की आवश्यकता है।
कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी सोशल डिस्टेसिंग के सिद्धांत का कड़ाई से पालन करें। सभी अधिकारी-कर्मचारी मास्क का उपयोग करना सुनिश्चित करें। साथ ही समय-समय पर हाथों को सेनेटाईज करना अथवा साबुन से धोना सुनिश्चित करेंगे। कार्यालयों में आने वाले आम नागरिकों को मास्क लगाए रहने पर ही प्रवेश की अनुमति दी जाए तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here