राजनांदगांव। शहर में बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरु कर दी है। कलेक्टर ने पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है, इस दौरान अनावश्यक घूमने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने वाहन चालकों सहित अन्य लोगों को, आदेश का उल्लंघन करने वालों को मानव मंदिर चौक पर लाईन में खड़ा कर दिया। उन्हें समझाईश भी दी गई कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए एहतियात बरतें और शासन के आदेशों का पालन करें।