Home छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज ;दावा की खबर का असर पुलिस प्रशासन पहुंचा सेठी नगर

ब्रेकिंग न्यूज ;दावा की खबर का असर पुलिस प्रशासन पहुंचा सेठी नगर

47
0


राजनांदगांव . शहर के सेठीनगर मोहल्ले में कोरोना संक्रमित मरिजों की बढ़ती संख्या को देखते toहुए 02-03 दिनों से लगातार पुलिस द्वारा मोहल्लेवासियों को इस महामारी से बचाव के उपाय बताने के साथ-साथ घर पर रहने, बाहर न निकलने, मास्क लगाने, भीड़ एकट्ठा ना करने आदि समझाईश दिया जा रहा था। परन्तु मोहल्लेवासियों की उदासीनता व लापरवाही बरतने के चलते महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ल के निर्देशन व अति.पु.अधी. श्रीमती सुरेशा चौबे के मार्गदर्शन तथा न.पु.अधी. श्री मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में राजनांदगांव पुलिस टीम एवं मेडिकल टीम द्वारा आज दिनांक 27.06.2020 को दल-बल के साथ सेठीनगर जाकर मोहल्लेवासियों को कोरोना का टेस्ट करवाने व कोरेन्टीन सेन्टर लेजाने हेतु पहुंची। पुलिस द्वारा लोगों को समझा-बुझा कर COVID-19 का टेस्ट करवाया गया एवं उन्हें कोरेन्टीन सेन्टर पहुंचाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here