शिवम त्रिपाठी का रिपोर्ट
राजनांदगांव (दावा) कोरोना संकट के दौर में भी सराब की जमकर तस्करी हो रही है। तस्कर पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी कर यहां खपा रहे हैं। डोंगरगांव पुलिस ने एक तस्कर के पास से महाराष्ट्र का 30 पौव्वा देशी शराब बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। डोंगरगांव टीआई शिवेन्द्र राजपूत ने बताया कि मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब की तस्करी कर ला रहा है। सूचना पर पुलिस सोमझिटिया मोड़ के पास आरोपी को रोक कर तलाशी ली। इस दौरान चिरचारीखुर्द निवासी आरोपी 26 वर्षीय नरेश कुमार मोची पिता सेवाराम के कब्जे से महाराष्ट्र का 30 पौव्वा देशी शराब बरामद की गई। आरोपी द्वारा शराब को एक स्कूटी के सामने रख कर लाया जा रहा था। पुलिस शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।