डोंगरगांव (दावा)। स्थानीय सरस्वती शिक्षा समिति डोंगरगांव द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगांव की हाई स्कूल सर्टीफि केट परीक्षा 2020 में विद्यालय की छात्रा लीना नायक पिता रामअधार नायक ने 600 में सेे 571 अंक के साथ 95.16 प्रतिशत अंक अर्जित कर नगर मे प्रथम व तहसील में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.
लीना सभी विषयों में विशेष योग्यता अर्जित की. प्रारंभ से प्रतिभाशाली रही लीना का बौद्धिक प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है. इसी क्रम में पीयूष देवांगन 87.83प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया. तथा गणित विषय में 100 में से 99 अंक तथा सभी विषयों में विशेष योग्यता अर्जित किया. स्मृति रामटेके ने 87.16प्रतिशत लेकर तृतीय, विद्या साहू 83प्रतिशत से चतुर्थ, खिलेश्वरी सोनकर 80.16प्रतिशत से पंचम, उमा देंवागन 78.33प्रतिशत, तेजस्वी आर्य 76.16 प्रतिशत, प्रियंका रामटेके 71.66प्रतिशत लेकर सफल रहे.
हायर सेकेण्ड्री सर्टीफि केट परीक्षा 2020 में बहिन शालिनी वैष्णव ने कृषि संकाय में 75.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही. डेमेन्द्र कुमार साहू पिता नेमीचंद साहू विज्ञान संकाय(बायो संकाय) में 71.8 प्रतिशत लेकर विद्यालय में प्रथम, पारखप्रकाश पटेल गणित संकाय में 68.8 प्रतिशत लेकर प्रथम, लोकिता देवांगन कामर्स संकाय में 67.6 प्रतिशत, पल्लवी यदु 74प्रतिशत, हिमांशु हिरवानी 70.2 प्रतिशत, दीपक कुमार 68.8 प्रतिशत, राजेश्वरी पटेल 66.8 प्रतिशत, तेजस्वी पटेल 65.4प्रतिशत प्राप्त किए. विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 87.5 प्रतिशत रहा. जिसमें सर्वाधिक कृषि संकाय का परीक्षा परिणाम 95.23 प्रतिशत रहा.
सरस्वती शिक्षा समिति के अध्यक्ष दिनेश गांधी, उपाध्यक्ष जी.आर.अहीर, कोषाध्यक्ष रामकिशन माहेश्वरी, सचिव शिवकुमार ठाकुर, सहसचिव गिरीश हिरवानी एवं समिति के सभी सदस्यों ने तथा विद्यालय के सभी आचार्यों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. उक्ताशय की जानकारी संस्था के प्राचार्य युगलकिशोर सिंह ठाकुर ने दी.