राजनांदगांव(दावा)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नांदगांव के वर्तमान विधायक डॉ. रमन सिंह ने आज शहर के कोरोना पीडि़तों व उनके परिजनों से दूरभाष पर कुशलक्षेम पूछा। जानकारी के अनुसार डॉ. सिंह ने लखोली में कोरोना से एक युवक और उसके पिता की कोरोना से अकाल मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक के भाई नरेन्द्र यादव से फोन पर बात की और उसकी मां सहित परिवार के अन्य कोरोना संक्रमितों का हाल जाना। इसी तरह डॉ. सिंह ने शहर के नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मिथलेश शर्मा और स्पर्श अस्पताल के डॉ. कटियारा से भी उनके मोबाइल पर काल कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने पीडि़त परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जरूरत पडऩे पर वे उन्हें अपनी समस्याएं बता सकते हैं।