राजनांदगांव(दावा)। पूर्व सांसद एवं जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने आज कक्षा दसवीं एवं 12वीं की प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त करने वाली दोनों बालिकाओं और उनके पिता से दूरभाष पर बात कर उन्हें बधाई दी तथा उन्हें जिले का गौरव बताया है।
पूर्व सांसद के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री यादव ने शासकीय शालाओं से शिक्षा प्राप्त ग्राम दोदरी खैरागढ़ की कुमारी संध्या तथा उनके पिता कमल वर्मा व खुज्जी शासकीय शाला में अध्ययनरत कुमारी प्रीति व उनके पिता नंदू राम से बात कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है उल्लेखनीय है कि कुमारी संध्या के पिता शिक्षक हैं तथा कुमारी प्रीति अपने पिता की निर्धनता की वजह से अपने मामा व नानी के साथ रहकर पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि परिस्थितिवश वे मेधावी बालिकाओं से नहीं मिल पा रहे हैं, किंतु स्थितियां सामान्य होने पर वे उनसे प्रत्यक्ष रूप से मिलना चाहेंगे। उन्होंने उदाहरण पेश किया है कि प्रतिभा कभी भी सुविधा की मोहताज नहीं होती।