चिखली चौकी का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
राजनांदगांव (दावा)। शहर के चिखली चौकी क्षेत्र में बंद दुकान को खोलकर गुटखा की मांग करने और नहीं देने पर चाकू व तलवार दिखा कर दुकानदार से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चिखली चौकी प्रभारी जहीर अहमद खान ने बताया कि गवरमेंट प्रेस के पीछे चिखली में राहुल पाल पिता रामकुमार पाल का पान दुकान है। शुक्रवार को आरोपी सूरज वाहने, भास्कर खान और छोटू शर्मा उर्फ तुलसी निवासी चिखली वार्ड 6 राहूल पाल के दुकान के पास पहुंचे। इस दौरान लॉकडाउन के कारण दुकान बंद थी। आरोपियों द्वारा राहुल पाल से दुकान खोलकर गुटखा की मांग की गई। राहूल पाल ने लॉकडाउन में दुकान नहीं खोलने की बात कही।
पूरा मोहल्ला है आरोपियों से त्रस्त
इस दौरान आरोपी सूरज वाहने, भास्कर खान और छोटू शर्मा द्वारा राहुल पाल से गाली ग्लौज करते घर के अन्दर घुसकर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किया गया और तलवार व चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी दी गई। राहूल की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा188, 294, 323, 506, 34, 452 भादवि और 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी आदतन बदमाश हैं और पूरा मोहल्ला इन लोगों के हरकत से त्रस्त हैें।