राजनांदगांव(दावा)। शहर में पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद नियम शर्तों की परवाह नहीं करने वाले एक बोरवेल्स पंप दुकान संचालक को दुकान खोलना महंगा पड़ गया। चिखली स्थित शिवम बोरवेल्स एवं पंप दुकान के खुले रहने की खबर के बाद तहसीलदार ने दबिश देकर दुकान में ताला जड़ दिया। वहीं दुकान संचालक को बिना अनुमति दुकान खोले जाने पर लाईसेंस रद्द करने की भी अफसरों ने चेतावनी दी है। सूत्रों के अनुसार बोरवेल्स संचालक के रवैये को लेकर अफसरों ने खरीखोटी सुनाई है। राजनांदगांव शहर को प्रशासन ने साप्ताहिक रूप से दो दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है। इस दौरान तमाम आर्थिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। अति आवश्यक सेवाओं को छोडक़र दीगर व्यवसाय पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद बोरवेल्स संचालक कारोबार करने के लिए दुकान संचालित कर रहा था। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार राजू पटेल की अगुवाई में एक महिला अफसर ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है।