महापौर ने किया सर्वेश्वर दास स्कूल में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण
राजनांदगांव 29 जून। राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के शासकीय स्कूलों में से एक स्कूल को अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की पहल की गई, ताकि गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सके। इसी कडी में नगर के सर्वेश्वर दास स्कूल का अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिये चयन किया गया और उक्त स्कूल का अंग्रेजी माध्यम स्कूल के हिसाब से जीर्णोद्धार के साथ साथ अन्य व्यवस्था की जा रही है।
जिसका आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा जीर्णोद्धार कार्य के संबंध में जानकारी ली गई, जिसपर कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी ने जानकारी देते हुये बताया कि शासन के मंशानुरूप स्कूल का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जीर्णाेद्धार के साथ साथ अंग्रेजी माध्यम के लिये लगने वाली अन्य आवश्यक व्यवस्था भी की जा रही है। महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि स्कूल प्रारंभ होने के पूर्व जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होनी चाहिये और कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। साथ ही डिजिटल क्लाश के माध्यम से पढाई कराने की व्यवस्था एवं स्वच्छता का भी ध्यान रखा जावे।
निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती देशमुख शाला के शिक्षकों से भी चर्चा की और कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा प्रदेश के सभी जिलों के एक सरकारी स्कूल को अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने की थी, जिससे गरीब परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सके इसके लिये हमारे निगम के सर्वेश्वर दास म्यूनिसिपल स्कूल का चयन किया गया है और यहॉ हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनो माध्यमों की शिक्षा दो पालियों में दी जायेगी। उन्होंने कहा कि आप सभी शिक्षकों को सहयोग करना है और आप लोगो की जो भी समस्या होगी उसका भी निराकरण कराया जायेगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एच.आर. सोम से अंग्रेजी माध्यम स्कूल हेतु बच्चों के लिये किये जा रहे भर्ती प्रक्रिया एवं शिक्षकों की भर्ती के संबंध में भी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह व संतोष पिल्ले, दोनो प्राचार्य आशा मेनन व संजीव मिश्रा के अलावा सहायक अभियंता संजय ठाकुर, उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू उपस्थित थी।