Home छत्तीसगढ़ अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच पहुंची पुलिस ने शव को पीएम...

अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

41
0

नवागांव-कोलिहापुरी में युवक द्वारा फांसी लगाने का मामला
डोंगरगढ़(दावा)। विकासखंड के ग्राम पंचायत कोलियापुरी के आश्रित ग्राम नवागांव के 28 वर्षीय युवक तोरण साहू के फांसी लगाए जाने के पश्चात परिजनों द्वारा उसके दाह संस्कार की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की बॉडी को जब्ती बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए डोंगरगढ़ लाया गया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तोरण के मित्र से पता लगा कि तोरण परिवारिक जमीन मामले को लेकर कुछ दिनों से परेशान था. युवक के माता ने बताया कि युवक घर पर अकेला था. वह खेत गई हुई थी. खेत से वापस आने पर उसने देखा कि उनके पुत्र ने फांसी लगा ली है और उसकी मृत्यु हो चुकी है. इन सबके बावजूद किसी ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी और तोरण के मृत शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले गए. इस दौरान मौका मिलते ही तोरण के मित्र ने डोगरगढ़ पुलिस को सूचित किया. समय रहते ही पुलिस कॉन्स्टेबल 112 बाघ-1 के आरक्षक 1667 संजीव कुजुर 973 मोहित कुमार वर्मा गांव में जाकर सरपंच राज कुमार चंद्रवंशी से पता करने की कोशिश की. परंतु सरपंच ने इस घटना को जानने से इंकार कर दिया.
तोरण के घर जाकर पता चला उन्हें अंतिम संस्कार को ले गए हैं. वहां जाकर देखा एवं पतासाजी की जिससे पता चला युवक के गले में रस्सी का निशान है और युवक की मृत्यु फांसी लगाने से हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here