Home छत्तीसगढ़ देवव्रत व विक्रांत होम क्वारेंटाईन में, कोमल खेती में और गिरवर पार्टी...

देवव्रत व विक्रांत होम क्वारेंटाईन में, कोमल खेती में और गिरवर पार्टी गतिविधि में जुटे

51
0


खैरागढ़(दावा)। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राजनीति से जुड़े अंचल के प्रमुख किरदारों का जीवन भी इन दिनों बदल गया है. विधायक देवव्रत सिंह और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह कोरोना के चलते होम क्वारंटाइन में हैं तो पूर्व विधायकद्वय कोमल जंघेल व गिरवर जंघेल राजनीति में सक्रियता के साथ खेती-किसानी के काम में जुटे हुये हैं. हालांकि विधायक देवव्रत सिंह व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह भी क्षेत्र के बड़े कृषकों में शामिल हैं और होम क्वारंटाइन में रहते हुये भी दोनों अपने कृषि व अन्य कारोबार में जुटे हुये हैं, वहीं मोबाईल फोन के जरिये चारों प्रमुख नेताओं की क्षेत्र के साथ-साथ राजनीतिक जीवन में भी सक्रियता बनी हुई है.
गौरतलब है कि विधायक देवव्रत सिंह बीते सप्ताहभर से होम क्वारंटाइन में है और उदयपुर स्थित अपने पैलेस से राजनीतिक व व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं. विधायक के रियल स्टेट का काम देखने वाले उनके मैनेजर शनिवार को कोरोना संक्रमित पाये गये थे वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने रविवार को खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. बताया जा रहा है कि 26 जून को विक्रांत एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल हुये थे, जहां खैरागढ़ के एक व्यापारी के साथ उन्होंने तकरीबन 1 घंटे समय व्यतीत किया था जिसकी रिपोर्ट रविवार की रात पॉजिटिव आयी है.
इस घटना के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने खुद को अपने निज निवास द्रुपद भवन में होम क्वांरटाइन कर लिया है और कोविड जांच भी करवाई है. दूसरी ओर पूर्व व वर्तमान शैडो विधायक गिरवर जंघेल तथा पूर्व विधायक व संसदीय सचिव कोमल जंघेल अमूमन समय अपने गृह ग्राम क्रमश: ओटेबन व घिरघोली में कृषि कार्य को लेकर व्यस्त हैं. सोमवार को दोनों नेताओं से बातचीत हुई, जिसमें गिरवर जंघेल ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम से मिलने वे रायपुर आये हुये हैं, श्री मरकाम के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में एक वर्ष पूर्ण होने पर गिरवर उन्हें बधाई देने पहुंचे थे. दूसरी ओर कोमल जंघेल ने बताया कि वे पार्टी के आवश्यक कार्य से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक से मिलने रायपुर पहुंचे थे. दोनों पूर्व विधायक कोरोना काल में पार्टी की गतिविधियों में व्यस्त हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here