Home छत्तीसगढ़ Breaking news; 25 लाख की शराब गटक रहे मदिरा प्रेमी

Breaking news; 25 लाख की शराब गटक रहे मदिरा प्रेमी

39
0

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, खौफजदा हैं ग्रामीण
डोंगरगांव(दावा)। मदिरा प्रेमियों की चाहत के आगे ग्राम पंचायत अर्जुनी के पदाधिकारियों व ग्रामसभा के आवेदन को प्रशासन ने रद्दी की टोकरी में डाल दिया है. आवेदन देने के चार दिन बीतने के बावजूद भी कार्यवाही की बात तो दूर प्रशासन ने मौके पर झांकना भी मुनासिब नहीं समझा, नतीजा यह कि ग्राम अर्जुनी स्थित देशी शराब दुकान में सुबह से लेकर देर शाम तक हजारों की तादात में मदिराप्रेमी विभिन्न ग्रामों से अर्जुनी पहुंच रहे हैं. लगातार बढ़ती भीड़ को देखकर ग्रामवासी दहशत में हैं और इसे लेकर ग्राम पंचायत ने पहले ही कलेक्टर राजनांदगाँव को इस विषय में ज्ञापन सौंपा था. इधर पंचायत पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों ने बताया कि गांव के शराब दुकान में राजनंादगांव, डोंगरगाँव, सुरगी, तुमड़ीबोड़ सहित ग्रामीण क्षेत्र व दूरदराज से मदिराप्रेमी बड़ी संख्या में शराब दुकान पहुंच रहे हैं, जहाँ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ मदिराप्रेमी उड़ा रहे हैं और यहाँ संक्रमण का खतरा अत्यधिक बना हुआ है. ज्ञात हो बीते दिनों से रेडजोन घोषित होने के कारण राजनंादगांव, छुरिया व डोंगरगाँव स्थित सभी शराब दुकानों में ऑनलाईन को छोडक़र सीधी बिक्री बंद थी, जिसके चलते इन क्षेत्रों के ग्राहक अर्जुनी शराब दुकान पहुंचने लगे हैं.
अर्जुनी में रोजाना 25 लाख की शराब गटक रहे हैं मदिराप्रेमी : लॉकडाऊन व रेडजोन घोषित होने के बाद अर्जुनी शराब दुकान की सेल में 4 से 5 सौ फीसदी तक का इजाफा हुआ है. बीते रविवार को मदिराप्रेमी लगभग 25 लाख की शराब गटक गये यही कारण है कि अर्जुनी में शराबियों का मेला सा लग गया है. इस भीड़ के चलते अनेक चखना दुकानें शराब दुकान के इर्दगिर्द बेखौफ होकर चल रही है. ज्ञात हो कि अर्जुनी शराब दुकान की औसत सेल सामान्य दिनों में 4 से 5 लाख रूपये है वहीं राजनांदगांव, डोंगरगांव व छुरिया की दुकानें बंद होने के चलते अर्जुनी शराब दुकान में बिक्री 20 लाख को आसानी से पार कर गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here