राजनांदगांव(दावा)। जिले में सोमवार को कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं। वहीं अस्पताल में भर्ती 18 लोगों की कोविड रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है।
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि सोमवार को कुल 23 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें 18 पुराने और पांच नए मरीज हैं। राजनांदगांव के कैलाशनगर, बटालियन, लखोली, सिविल लाइन और एक अन्य स्थान में कोरोना का नया मरीज मिला है। पीडि़तों को कोविड अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
रेड ऑरेंज जोन की नई सूची जारी
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची सोमवार को अधिसूचित की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुन: वर्गीकृत किया गया है।
छुईखदान को छोड़ सभी ब्लाक रेड जोन में
कोरोना मामले में जिले की स्थिति बहुत ही खराब है। जिले के छुईखदान ब्लाक को छोड़ सभी ब्लाक रेड जोन में शामिल हो गए है। इसमें रेड जोन में राजनांदगांव शहरी, मानपुर, मोहला, अंबागढ़ चौकी, छुरिया, डोंगरगढ़, घुमका, खैरागढ़, डोंगरगांव शामिल है। वहीं सिर्फ छुईखदान ब्लाक ही ऑरेंज जोन में है। कोरोना शहर में कहर बरपा रहा है, लेकिन यहां के लोगों में कोरोना को लेकर कोई भय नहीं है। कम्यूनिटी कांटेक्ट के कारण ही कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद भी लोग बेवजह ही बाजार क्षेत्र व अन्य जगहों पर निकल रहे है। पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को समझाइश देकर कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन लोगों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ रहा है। इधर देर रात को कलेक्ट्रेट में कोरोना की दस्तक की खबर है। एक कर्मचारी के कोरोना पाजिटिव होने की जानकारी सामने आई है। इसके बाद कर्मचारियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर चर्चा की।