Home छत्तीसगढ़ टैक्स माफ करने सहित अन्य समस्याओं को दूर करने की मांग

टैक्स माफ करने सहित अन्य समस्याओं को दूर करने की मांग

35
0

बस संचालकों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राजनांदगांव(दावा)। जिला बस व मिनी बस संचालक संघ ने टैक्स माफ करने सहित अपनी अन्य समस्याओं को दूर करने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और जल्द से जल्द बस संचालन में आ रही समस्याओं को दूर कर बस संचालन करने की मांग की है।
जिला बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने कहा कि कोरोना संक्रमण व लॉक डाउन के कारण सभी अंतर्राज्यीय व अंतर जिला बसों का संचालन 21 मार्च से बंद है। 25 जून को राज्य सरकार द्वारा सवारी बसों के संचालन की अनुमति दी गई है।
छह माह का टैक्स माफ करें सरकार
उन्होंने कहा बसों के संचालन की अनुमति तो दी गई है लेकिन सरकार द्वारा किसी तरह की छूट नहीं दी गई है। बस संचालक संघ ने बसों के संचालन बंद रहने की अवधि के पश्चात छह माह का टैक्स माफ करने, डीजल के वैट टैक्स में 50 प्रतिशत की कटौती करने, फार्म-के और फार्म-एम की दो माह की बाध्यता समाप्त करने, बढ़ती डीजल की कीमतों के साथ-साथ यात्री किराया में बढ़ोतरी करने स्थाई नीति बनाने, टोल टैक्स में छूट प्रदान करने, स्लीपर कोच में लगने वाले डबल टैक्स को समाप्त करने, व्हीलवेस के आधार पर बैठक व्यवस्था समाप्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान रईस अहमद शकील, प्रकाश देशलहरा, महेश यादव, हनीफ सोलंकी, आशिष पाण्डेय, नरेश यादव, प्रकाश राठौर, जसबीन्दर सिंग जस्सी, कमल किशोर लोधी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here