Home छत्तीसगढ़ शहर में बढ़ते संक्रमण के कारण डॉ. रमन ने सभी नेताओं से...

शहर में बढ़ते संक्रमण के कारण डॉ. रमन ने सभी नेताओं से की बात

35
0

कलेक्टर वर्मा से भी वस्तुस्थिति जानकर आवश्यक निर्देश दिए
राजनांदगाँव(दावा)। कोरोना ब्लास्ट के कारण राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण का दौर शुरू हो चुका है। प्रतिदिन नए-नए केस सामने आने से कोरोना संक्रमण की स्थिति बिगड़ती जा रही है।
जिसकी चिंता करते हुए क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज भाजपा के तीनों मंडलों के अध्यक्षों, अतुल रायजादा, तरुण लहरवानी, रोहित चन्द्राकर, जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव तथा विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी एवं स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक तथा सी वर्मा सहित नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी एवं शिव वर्मा से फोन पर बातचीत की और करोना संक्रमण के बारे में वस्तु स्थिति से अवगत हुए। साथ ही डॉ रमन सिंह ने जिलाधीश से फोन पर बातचीत कर मेडिकल कॉलेज में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली और शिकायतों के मद्देनजर बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डॉ. रमन सिंह लगातार अपने क्षेत्र की समस्या में जनता के साथ रहते हैं और समय-समय पर वह जनता की तकलीफों को हल भी किया करते हैं। विगत दिनों कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु पर लखोली क्षेत्र के परिजनों से डॉक्टर सिंह ने बातचीत कर शोक संवेदना व्यक्त की और उनका हौसला भी बढ़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here