राजनांदगांव(दावा)। शहर सहित जिले में कोरोना के लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं अच्छी खबर यह भी है कि कोरोना पीडि़त मरीजों की रिकवरी दर भी बेहतर हो रही है। मंगलवार को शहर के लखोली क्षेत्र से फिर एक मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं कोरोना पीडि़त शहर के 2 डॉक्टर सहित 12 लोग कोरोना की जंग लडक़र स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए है।
गौरतलब है कि जिले में अब तक 273 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इसमें शहर से ही 150 लोग शामिल है। वहीं 180 लोग कोरोना की जंग लडक़र स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं। 2 लोगों की मौत हुई है और 90 लोगों का इलाज जारी है।
30 बेड बढ़ा, 30 बढ़ाने की तैयारी
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना पीडि़त मरीजों का कोविड 19 अस्पताल में बेहतर इलाज हो रहा है। उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में तात्कालीन कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य द्वारा पेन्ड्री में 160 बिस्तर कोविड अस्पताल बनाया गया था। अब इसमें विस्तार कर 30 बिस्तर बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 30 बिस्तर और बढ़ाने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर रिलिफ फंड में दानदाताओं द्वारा किए गए दान की राशि से कोविड 19 अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। वहीं राज्य सरकार द्वारा टेस्टिंग कीट और पीपीई कीट उपलब्ध कराया जा रहा है।
कलेक्टोरेट सील, भटकते रहे लोग
सोमवार को अपर कलेक्टर का स्टेनो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टोरेट परिसर को सील करने की कार्रवाई की गई है। सील के बाद कलेक्टोरेट परिसर में संचालित दफ्तरों में लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। सील कार्रवाई से काम के लिए कलेक्टोरेट पहुंचे लोग भटकते नजर आए।