राजनांदगांव(दावा)। कोविड-19 हास्पिटल पेंड्री में क्वारेंटाइन हेतु रखी गई सेठी नगर व लखोली नाका की महिलाओं के बीच किसी न किसी बात को लेकर इस कदर जंग छिड़ी हुई है कि सेठी नगर की एक उग्र महिला द्वारा अस्पताल की छत से कूदकर जान दे देेने की धमकी देने की नौबत आ रही है। इस धमकी से डरी हुई लखोली नाका की महिलाओं ने दैनिक दावा प्रतिनिधि से शिकायत की तथा अस्पताल के बड़े अधिकारियों से इन उदंड महिलाओं की हरकतों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
ज्ञात हो कि सेठी नगर संक्रमण से पिता-पुत्र की हुई मौत के बाद सेठी नगर, लखोली नाका, राहुल नगर, विकास नगर व अन्य क्षेत्रों के मरीजों को क्वारेंटाइन हेतु विभिन्न स्थानों में रखे गये हैं। इनमें से पेंड्री स्थित मेडिकल अस्पताल में 64 कोरोना पॉजिटिव केस, एम्स रायपुर में 4, एकलव्य 125, पनेका में 70, पंचशील होटल में 3, गुजरात इन होटल में 11, अवाना में 5, अमोरा में एक तथा कंवर पैलेस में 10 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है। एकलव्य व पनेका के लोगों को खाने-पीने की व्यवस्था नगर निगम से, वही पेंड्री की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है।
हास्पिटल में लड़ाई-झगड़े का माहौल
कोविड-19 हास्पिटल पेंड्री में विगत चार-पांच दिनों से क्वारेंटाइन हुए कोरोना पाजिटिव की लखोली नाका निवासी महिलाओं को सेठी नगर की महिलाएं अनर्गल आरोप लगाकर उनके खाने-पीने व चाय-पानी, नाश्ता के समय व्यवधान पहुंचाती हैं। यहां तक कि उक्त बिफरी हुई महिलाएं लखोली नाका की महिलाओं को पुलिस केस में फंसा देने छत से कूदकर आत्महत्या कर लेने की धमकी देने से नहीं चूक रही हैं। इससे लखोली नाका की महिलाएं डरी-सहमी हुई हैं। इसकी शिकायत अस्पताल के वार्ड ब्वाय व नर्सों से किये जाने के बाद इन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
पता चला है कि अति संवेदनशील सेठी नगर के लोगों का आना-जाना लखोली नाका से होकर होता है। कोरोना संक्रमित सेठी नगर के लोगों से डर कर लखोली नाका के लोगों ने उनसे दूरी बनाने की कोशिश की, इससे वे महिलाएं बिफरी हुई हैं और इसका खुन्नस पेंड्री स्थित कोविड-19 हास्पिटल में क्वारेंटाइन हेतु एडमिट लखोली नाका की महिलाओं पर उतार रही हैं।
इस संबंध में मेडिकल कालेज हास्पिटल की डीन डॉ. रेणुका गहने का कहना है कि उनका काम कोरोना पाजिटिव वालों को पेंड्री स्थित अस्पताल तक पहुंचाना है। लड़ाई-झगड़े से संबंधित परेशानियों का निपटारा कलेक्टर व एसपी ही करेंगे। बहरहाल सेठी नगर व लखोली नाका की महिलाओं के बीच चल रही लड़ाई-झगड़ा ज्यादा तूल न पकड़े, इसलिए संबंधित अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
फिर मिले पाजिटिव केस
सेठी नगर में कोरोना पाजिटिव का केस मिलना बंद नहीं हुआ है। कोरोना संक्रमण जांच के बाद आ रही रिपोर्ट के अनुसार रोजाना सेठी नगर से दर्जन आधा दर्जन लोगों को क्वारेंटाइन करने पेंड्री स्थित हास्पिटल में ले जाया जा रहा है। कल सारथी परिवार के लोगों को क्वारेंटाइन किया गया। आज फिर यादव परिवार के लोगों को क्वारेंटाइन करने पेंड्री स्थित कोविड-19 हास्पिटल ले जाया गया। रोजाना कोरोना वायरस के मिल रहे पॉजिटिव केस से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। सप्ताह भर से इस क्षेत्र के लोगों की कोरोना जांच करने लखोली व लखोली नाका के दो स्थानों पर जांच शिविर लगाया गया है, जहां रोजाना 300 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है।
आज लखोली नाका में 55 व लखोली के दो स्थानों में मिलाकर लगभग 200 से ज्यादा लोगों की जांच की गई। मेडीकल आफिसर डॉ. बीएल कुमरे, डॉ. पूणेन्द्र साहू, डॉ. संदीप सोनी, डॉ. रौशन, डॉ. शिवानी वैष्णव सहित लैब टेक्नीशियनों के सहयोग से किये जा रहे कोरोना जांच के लिए लोग स्वस्फूर्त होकर आ रहे हैं।