राजनांदगांव(दावा)। शहर में करोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को सबसे हॉट -स्पॉट क्षेत्र लखोली से 4 नए मरीज और 8 वीं बटालियन से एक बच्चा कोरोना पॉजिटिवि पाया गया है।
वहीं कोरोना की लड़ाई लडऩे के बाद इलाज के बाद स्वस्थ्य हुए 5 मरीजों की कोविड 19 अस्पताल से छुट्टी भी हुई है। यानि गुरुवार को 5 नए मरीज मिले है। वहीं 5 की अस्पताल से छुट्टी हुई है।
सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि गुरुवार को रायपुर एम्स से आई रिपोर्ट में शहर से 5 नए मरीज की पुष्टि हुई है। इसमें लखोली क्षेत्र से 4 व पुलिस लाइन 8 वीं बटालियन से एक बच्चा शामिल है। सभी मरीजों को कोविड 19 अस्पताल पेन्ड्री में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
एक्टिव मरीज की संख्या 77 हुई
गुुरुवार को 5 नए मरीज मिलने के अलावा 5 मरीजों की छुट्टी भी हुई है। जिले में एक ओर संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। वहीं रिकवरी दर भी बेहतर है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 77 हो गई है। जानकारी के अनुसार जिले में करीब 1 हजार लोगों का कोरोना सेंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है।