Home छत्तीसगढ़ घायल नक्सली से पूछताछ में खुलेंगे कई राज?

घायल नक्सली से पूछताछ में खुलेंगे कई राज?

28
0

मुठभेड़ के बाद छुरिया-जोब चौकी क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सचिंग तेज
राजनांदगांव (दावा)। पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल पकड़े गए नक्सली का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल से छुट्टी के बाद नक्सली से पूछताछ में उनके प्लान व ठिकानों के संबंध मे अहम सुराग मिलने की संभावना है। फिलहाल पुलिस नक्सली के अस्पताल से छुट्टी का इंतजार कर रही है।
गौरतलब है कि मंगलवार रात को छुरिया के चौकी जोब एरिया में कटेंगा से पेण्ड्रीडीह जाने वाले रास्ते में सुरक्षा बल और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान कमजोर पड़े नक्सली रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए थे। सुबह सर्चिंग के दौरान पुलिस की गोलाी से घायल नक्सली प्लाटून नम्बर- 01 डीव्हीसी/कमाण्डर डेविड उर्फ उमेश को खोबा गांव से गिरफ्तार किया गया था। नक्सली उमेश एके 47 हथियार से लैश था। घायल नक्सली को पुलिस इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
करीब 10 की संख्या में थे नक्सली
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की संख्या 9 से 10 थी। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल पर कई जगहों पर खून के धब्बे मिले हैं। इससे कुछ और नक्सलियों को गोली लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस नक्सलियों की तलाश में क्षेत्र की सर्चिंग तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में दर्रेकसा-बोरतलाव प्लाटून के नक्सली सक्रिय है और समय समय पर पुलिस के साथ सामना होते आ रहा है।

पकड़े गए घायल नक्सली का इलाज अभी जारी है। अस्पताल से छुट्टी के बाद पूछताछ की जाएगी। नक्सलियों की तलाश में सर्चिंग तेज कर दी गई है। गोरखनाथ बघेल,
एएसपी नक्सल आपरेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here