जिपं सदस्य अशोक देवांगन ने कलेक्टर को लिखा पत्र
राजनांदगांव(दावा)। जिला पंचायत सभापति (संचार एवं संकर्म) में अशोक देवांगन ग्राम सुकुल दैहान निवासी ने कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर मांग की है कि सेवा सहकारी समिति भानपुरी पंजीयन क्रमांक 2007 का पुनर्गठन कर नई समिति व उपकेंद्र सुकुल दैहान को बनाया जाए।
सभापति श्री देवांगन ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा कि सेवा सहकारी समिति भानपुरी का पुनर्गठन करना अति आवश्यक है, क्योंकि भानपुरी सोसाइटी में 16 गांव आते हैं, जिसमें से 8 ग्राम सुकुल दैहान, बम्हनी, लिटिया, गातापार, धनगांव, हरदी, टेका व कन्हारडबरी के किसान लोग रेल्वे क्रॉसिंग होने के कारण अपनी फसल को सोसाइटी तक लाने ले जाने बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा किसानों को धान, खाद, बीज लाने ले जाने में परिवहन हेतु अधिक खर्च का वाहन करना पड़ता है। रेलवे फाटक बंद होने से किसानों को हमेशा आने-जाने में अधिक समय गंवाना पड़ता है। भानपुरी सोसायटी राष्ट्रीय राजमार्ग में होने के कारण से कई दुर्घटनाओं का होने का भय हमेशा बना रहता है।
श्री देवांगन ने कहा है कि भानपुरी सोसायटी का उपकेंद्र खोलने हेतु सुकुल दैहान उपयुक्त, क्योंकि आसपास के 8 ग्रामों में से सुकुल दैहान प्रमुख ग्राम है, जहां आवागमन के लिए मध्य में स्थित है। सभी 7 ग्राम से सुकुल दैहान लगभग 2 से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सुकुल दैहान पहुंचने हेतु सभी ग्राम पक्की मार्ग से जुड़े हुए हैं। इस तरह सुकुल दैहान में उप केंद्र खोलने से आसपास के सभी किसानों को धान बिक्री, खाद, बीज खरीदी में सुविधा होगी।