Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने बजरंगीडीह गौठान का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने बजरंगीडीह गौठान का किया निरीक्षण

37
0

राजनांदगांव(दावा)। जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड की भगवानटोला ग्राम पंचायत के बजरंगीडीह में गौठान योजना के दूसरे चरण में 5 एकड़ रकबे में गौठान विकसित करने का कार्य तेजी से चल रहा है। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज गौठान का निरीक्षण किया।
योजना के तहत बजरंगीडीह के गौठान के लिए 2 एकड़ में चारागाह विकसित किया जाएगा। गौठान को आजीविका संवर्धन के केन्द्र के रूप में विकसित करने की योजना के तहत आधा एकड़ में बाड़ी लगाई जाएगी। गौठान में जानवरों के लिए चार पानी टंकी बनाई जा चुकी है। तीन नडेप टंकी तथा 15 वर्मी कम्पोस्ट बेड तैयार है। दो चबूतरे भी बनाए गए है। कर्मचारियों ने बताया कि बजरंगीडीह में 300 मवेशी हैं। गौठान के चारागाह में मवेशियों के लिए नेपियर घास लगाया जाएगा। गौठान संचालन के लिए स्व सहायता समूह का गठन किया जा चुका है। गौठान में वृक्षारोपण का कार्य किया जाना है।
कलेक्टर श्री वर्मा के पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्कूल के पास पुराना गौठान है। कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि नये गौठान बनने के बाद मवेशियों को यहां हर दिन लाना है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप खरीफ फसल को मवेशियों से बचाने के लिए रोका-छेका कार्यक्रम को पूरी गंभीरता के साथ तत्काल शुरू करने कहा। श्री वर्मा ने पुराने खेल मैदान को अतिक्रमण से बचाने तथा बच्चों की खेल प्रतिभा को संवारने के लिए पुराने गौठान का उपयोग खेल मैदान के रूप में करने का सुझाव दिया। ग्रामीणों ने बताया कि खरीफ मौसम की बोनी पूरी हो गई है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने लोगों को धान की जगह अन्य नगदी फसल लेने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि इन फसलों में धान की अपेक्षा पानी की कम आवश्यकता होती है। नगद फसल से आमदनी भी ज्यादा होती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्व सहायता समूह के सदस्यों को वर्मी कम्पोस्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि वे कुशलतापूर्वक कम्पोस्ट बनाने का काम कर सकें। अधिकारियों ने बताया कि स्व सहायता समूह के सदस्यों को डोंगरगढ़ विकासखंड के ही मोतीपुर के गौठान में वर्मी कम्पोस्ट बनाने के कार्य को ट्रेनिंग के बतौर दिखाया जाएगा। कलेक्टर श्री वर्मा ने बजरंगीडीह गौठान की चारों ओर फैंसिंग कराने के लिए डीएमएफ से स्वीकृति देने की बात कही। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मण कचलाम सहित अन्य स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

पुराने गौठान को खेल मैदान के रूप में उपयोग करने की समझाईश

जीई रोड से झंडातलाव तक की सडक़ डामरीकरण पूर्ण
राजनांदगांव(दावा)। जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के अंतर्गत एनएच-6 से झण्डातालाब तक 1.90 किलोमीटर सडक़ के नवीनीकरण के तहत डामरीकरण का कार्य पूरा हो गया है। केवल सोल्डर का काम बाकी है। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज सडक़ के नवीनीकरण का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ अभिकरण क्रमांक एक राजनांदगांव के कार्यपालन अभियंता ज्ञानेन्द्र कश्यप, सहायक अभियंता बृजेश शर्मा उपस्थित थे। कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों को सडक़ के किनारों में पूरा 1.90 किलो मीटर तक सोल्डर फिलिंग का कार्य तत्काल शुरू करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काम पूरी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि सोल्डर का काम जल्द शुरू किया जाएगा।

सीतागोटा की राशन दुकान का निरीक्षण
राजनांदगांव(दावा)। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज डोंगरगढ़ विकासखंड के सीतागोटा उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। श्री वर्मा ने दुकान में स्टॉक पंजी की जांच भी की। उन्होंने उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन से सामग्री के रखरखाव और भण्डारण के बारे में पूछताछ की। कलेक्टर ने चावल, शक्कर, नमक आदि का अवलोकन भी किया। मौके पर एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई सहित अन्य स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर वर्मा ने सीतागोटा में मितानिनों से की चर्चा

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों को समझाने के दिए निर्देश
राजनांदगांव(दावा)। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज अपने साप्ताहिक दौरा कार्यक्रम में डोंगरगढ़ विकासखंड के सीतागोटा ग्राम पंचायत में मासिक प्रतिवेदन तैयार करने उपस्थित मितानिनों से चर्चा की। श्री वर्मा ने मितानीनों से कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में मितानीनों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है। गांवों में सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत मिलने पर मरीजों का तत्काल उपचार किया जाए। उन्होंने कहा कि गांवों से लोग काम के सिलसिले में दूसरे गांवों या कस्बों में जा रहे हैं। उन्हें भी समझाने की जरूरत है। ऐसे लोगों को काम के दौरान भी मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की समझाईश दी जाए। उन्होंने कहा कि खरीफ मौसम की खेती-किसानी शुरू हो गई है। खेतिहर मजदूरों को भी दूरी बनाकर काम करने की सलाह मितानीनों को देना चाहिए। ग्राम पंचायत सीतागोटा में मकरनपुर, शेरपार, कन्हारटोला, सीतागोटा की 7 मितानीन, एक प्रशिक्षक और एक विकासखंड समन्वयक भी वहां पर उपस्थित थी। मौके पर एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मण कचलाम सहित अन्य स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here