Home छत्तीसगढ़ अब एसबीआई के एटीएम कार्ड पर लगेगा चार्ज

अब एसबीआई के एटीएम कार्ड पर लगेगा चार्ज

28
0

नईदिल्ली। कोरोना काल में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने सभी एटीएम कार्डधारकों को 30 जून 2020 तक शुल्क मुक्त लेनदेन की सौगात दी थी। लेकिन 1 जुलाई से यह सुविधा खत्म कर दी गई है। इसका मतलब है कि अगर ग्राहकों को एटीएम से एक निश्चित सीमा ले अधिक बार लेनदेन करने पर चार्ज देना होगा। एसबीआई की बेवसाइट में कहा गया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा के मद्देनजर बैंक ने 30 जून, 2020 तक एसबीआई और दूसरे बैंकों के एटीएम से किए गए लेनदेन पर एटीएम सर्विस चार्ज में छूट देने का फैसला किया है। इससे साफ है कि 1 जुलाई से इस तरह के लेनदेन पर चार्ज लगेगा।
अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो ये चार्ज और लिमिट एटीएम ट्रांजेक्शन पर लागू होंगी। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक जिन ग्राहकों का औसत मासिक बैलेंस 25 हजार रुपये तक है, वे बैंक के एटीएम से पांच बार और किसी दूसरे बैंक के एटीएम से तीन बार बिना किसी चार्ज के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। यह व्यवस्था मेट्रो शहरों यानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलूरु के लिए है। यानी मेट्रो शहरों में रहने वाले ग्राहक एक महीने में बिना चार्ज के 8 ट्रांजैक्शन (फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल) कर सकते हैं। गैर मेट्रो शहरों में रहने वाले ग्राहक तीन के बजाय पांच बार किसी अन्य बैंक के एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी वे महीने में कुल 10 ट्रांजैक्शन मुफ्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here