Home छत्तीसगढ़ पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार

पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार

28
0

मोहला पुलिस की कार्रवाई, आरोपी को भेजा गया जेल
मोहला (दावा)। मोहला क्षेत्र में विवाद बाद पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मोहला टीआई नीलेश पाण्डेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के गिधाली गांव में आरोपी 52 वर्षीय रमेश लाल पुरामे पिता सुरसिंग ने 19 जनवरी को विवाद बाद अपनी पत्नी शैलेन्द्री पर फावड़ा से हमला कर दिया था। इस दौरान उसकी पत्नी शैलेन्द्री को गंभीर हालत में रायपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान शैलेन्द्री की मौत हो गई थी। अस्पताल से मिले डायरी के आधार पर मोहला पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर पति रमेश लाल से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी रमेश ने पुलिस को बताया कि पत्नी शैलेन्द्री उसके सौतेली बहन से अवैध संबंध होने का शक करती थी और इस मामले को लेकर हमेशा
विवाद होता था। 19 जनवरी को भी खेत में इस मामले को लेकर पतिव पत्नी में विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी पति रमेश ने अपनी पत्नी शैलेन्द्री के सिर पर फावड़ा से हमला कर दिया था। शैलन्द्री गंभीर रुप से घायल थी और उसे रायपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। शैलेन्द्री की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here