Home छत्तीसगढ़ दुकानों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन

दुकानों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन

47
0

शहर में दुकानें खुलते ही उमड़ी भीड़, नियमों की अनदेखी
राजनांदगांव(दावा)। छह दिनों तक लॉकडाउन के बाद आज शुक्रवार को दुकानें खुलने से बाजार में लोगों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। दुकानों में सोशल डिस्टेंस के नियमों का खुला उल्लंघन होते देखा गया, हालांकि कई दुकानों में पहुंचने वाले ग्राहकों के नाम, पता व मोबाइल नंबर भी दर्ज करते देखे गए।
ज्ञात हो कि शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच गत शनिवार से गुरूवार तक सभी दुकानों सहित तमाम गतिविधियों पर कलेक्टर ने रोक लगा दी थी। इस बीच सिर्फ मेडिकल व दूध सेवा की दुकानें ही संचालित होती रही। लोगों को राहत देने जिला प्रशासन ने शुक्रवार से फिर दुकानें खोलने का निर्देश जारी किया, जिसके कारण आज दुकानें खुलते ही बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
शहरवासी सामान लेने दुकानों में जुटे रहे। इस दौरान लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर किसी तरह का भय नहीं दिखा और लोग सोशल डिस्टेसिंग नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। लोगों की इस लापरवाही से शहर में फिर से कोरोना विस्फोट होने की संभावना जताई जा रही है।
सीएमएचओ डॉ. चौधरी का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचने लोगों में जागरुकता होना बहुत जरुरी है। शहर में कोरोना संक्रमण फैलने का कारण कम्युनिटी कांटेक्ट के कारण ही सामने आया है। बावजूद इसके लोग संक्रमण को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं। कोरोना से बचने लोगों को सोशल डिस्टेसिंग सहित अन्य नियमों का पालन करना जरुरी है। सुरक्षा ही बीमारी से बचने का एक मात्र उपाय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here