Home छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में पेरमिली दलम नक्सल कमाण्डर सोमा उर्फ शंकर ढेर

मुठभेड़ में पेरमिली दलम नक्सल कमाण्डर सोमा उर्फ शंकर ढेर

47
0
गढ़चिरौली पुलिस को मिली सफलता, आठ लाख का इनामी था नक्सली

राजनांदगांव (दावा)। पड़ोसी जिले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़ में पेरमिली दलम कमांडर सोमा उर्फ शंकर मारा गया। यह मुठभेड़ हेनरी उप विभाग के एल दडमी जंगल में शुक्रवार की शाम हुई। मारे गए नक्सली सोमा पर 8 लाख का इनाम घोषित था। गडचिरौली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में ढेर नक्सली शंकर मूल रूप से तेलंगाना राज्य के मुथुल जिले का रहवासी था। मुठभेड़ में घटनास्थल से पुलिस ने हथियार सहित दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में नक्सल कमांडर सोमा के मारे जाने की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है।


बड़ी मात्रा में हथियार व सामान बरामद

गढ़चिरौली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सी-60 कमांडों का एक दस्ता हेडरी उप विभाग के अंतर्गत आने वाले गट्टा क्षेत्र के एलदड़मी जंगल परिसर में सचिंग पर निकला था। घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान सी-60 के कमांडों ने भी जवाबी गोलीबारी की। लगभग आधे घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही। पुलिस बल को हावी होता देखकर नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस के अनुसार सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ स्थल से वर्दीधारी नक्सली सोमा उर्फ शंकर का शव बरामद किया गया। मौके से एक हथियार, 20 पिटठू सहित बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किया गया। घटना स्थल से भागे नक्सलियों की तलाश में आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here